लछिमा में बारिश में भी क्रमिक अनशन जारी ।
लछिमा में बारिश में भी क्रमिक अनशन जारी ।
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—-
बेरीनाग लछीमा के महरी धर्मशाला में सड़क की मांग को लेकर चलाए जा रहे आन्दोलन शनिवार को ऑधी तुफान बर्फ़ीली हवा बारिश से भीगते हुए क्रमिक अनशन पर बैठे रहे!
शनिवार शाम को ग्रामीण हलियाडोब, डोणो, उमराऊ, लछीमा ओखरानी,च्यूर खेत, झोडिया, चिलिकया के निवासी शाम को धर्मशाला में चल रही लगा तार क्रमिक अनशन में बैठे हुए रात दिन ग्रामीण धर्मशाला में जा के बारिश से बचने के लिए अपने अपने घरों से टिन तिरपाल लकड़ी लेके धर्मशाला में पहुँचे धर्मशाला मे ग्रामीण क्रमिक अनशन में बैठे बारिश से बचने के लिए तिरपाल ठण्ड से बचने के लकड़ी ठण्ड काफी थी रात को भी क्रमिक अनशन जारी रहा!
रविवार को निवासी उणी सिऱतोली के शेर सिंह महरा, भगत सिंह महरा क्रमिक अनशन में बैठे संघर्ष समिति ने धरना स्थल पर सुबह सभा को संबोधित करते हुए गॉव वालो को साथ देने के लिए धन्यवाद कहा दसवीं दिन चल रही क्रमिक अनश में बैठे बुजुर्ग, महिला, नौजवान,तथा समस्या क्षेत्र वासियों से आगे भी इसी प्रकार एकता बना कर मोटर निमार्ण में अपनी भागीदारी अथावात बनाये रखे कहा साथ ही साथ शासन प्रशासन को आगाह किया कि समय रहते हुए मोटर मार्ग का निमार्ण कार्य अभिलम्ब शुरू किया जाय संघर्ष समिति ने जनता मजबूर होकर उग्र आन्दोलन के लिए तयार दसवीं दिन बैठक में देवी दत्त पाठक, दिनेश चन्द्र पाठक, भास्कर नन्द पाठक,जगदीश चन्द्र पाठक, मनोज चन्द्र पाठक, पवन कुमार,नाथू राम,मनोहर राम,कई लोग मौजूद थे!