लछीमा ओखरानी में 5 मार्च से आमरण अनशन

लछीमा ओखरानी में 5 मार्च से आमरण अनशन

0

कायांलय संवाददाता कैलाश चन्याल:—

बेरीनाग हलियाडोब दसौली लछीमा ओखरानी नाचनी मोटर मार्ग में मेहरी धर्मशाला में क्रमिक अनशन जारी है।
ब्रहस्पतिवार को दसौली गॉव के नाथु राम,मनोहर राम क्रमिक अनशन में बैठे।
धरना स्थल पर सभा को सवोधित करते हुए कैप्टन गोपाल सिंह संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष ने कहा जब तक 30 किमी की वितीय स्वीक्रति नहीं मिल जाती निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता हैं ! संघर्ष समिति ने क्षेत्रीय जनता को एक जुट हो कर आगे की लड़ाई लडने के लिए तैयार रहने का आगहन किया! संघर्ष समिति ने शासन प्रशासन को चेतावनी दी यदि समय रहते हुए उचित कारवाई नहीं हुई तो क्षेत्रीय जनता मजबूर हे कर 5 मार्च से आमरण अनशन धरना प्रदर्शन चक्का जाम किया जायेगा धरना स्थल में देवी दत्त पाठक,गोपाल सिंह मेहरा, शेर सिंह कार्की, मोहन चन्द्र पाठक, पदम सिंह कार्की, जगदीश चन्द्र पाठक कई लोग मौजूद थे!

Share This News