लछीमा ओखरानी मोटर मार्ग को लेकर महरी धर्मशाला में आन्दोलन जारी।
न्यूज लाईव कार्यालय संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग लछिमा ओखरानी मोटर मार्ग निर्माण को लेकर महरी धर्मशाला में 13वे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। धर्मशाला में संघर्ष समिति ने सरकार पर जनता की समस्या को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की उनहोंने वित्तीय स्वीकृत न किये जाने पर सरकार के प्रति क्षेत्रवासियो मे गहरा आक्रोश है। और उन्होने कहा जब तक वित्तीय स्वीकृती नहीं हो जाती है, हमारा आन्दोलन इसी प्रकार जारी रहेगा इस दौरान समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र डॉ0 प्रिया सिंह, डॉ0 मीरा राज ऩे आंदोलनकारी भुवन चन्द्र पाठक का उपचार किया। डॉ0 प्रिया ने बताया भुवन चन्द्र के स्वास्थ्य में गिरावट है। अनशनकारी के साथ देवी दत्त पाठक, मथुरा दत्त पाठक, भैरव दत्त पाठक, नीमा देवी, शान्ति देवी, मन्जू देवी, आदि धरने पर बैठे।