लमकेश्रवर व चौकोडी मे हुआ हिमपात
लमकेश्रवर व चौकोडी मे हुआ हिमपात
बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग के आसपास से लमकेश्वर महा देव ,झलतोला,चौकोडी मे इस साल का पहला हिमपात हुआ। मंगलवार की रात्री मे लगभग आठ बजे से रूक रूक कर इन स्थानो मे हिमपात होने लगा हिमपात लमंकेश्व ,नातुस ,चौकोडी में भी हिमपात हुआ लेकिन हिमपात ज्यादा समय तक रूक नही पाया जल्दी पिंघल गया। हिमपात की खबर मिलते ही इन स्थानो मे टूरिस्ट भी पहुँचें । टी आर सी के प्रबंधन ने कहा की मंगल वार की रात से होटल के रूम बुक होने लग गये थे। हिमपात देखने के लिए लोग पहले से तैयारी मे थे ।