लाईफ जैकेट पहनकर मतदाता पहुँच रहे वोट डालने
मुक भारती / अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दन्तेवाड़ा — छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा उपचुनाव में आज लोग इंद्रावती नदी पार करके मतदान केंद्रों पर अपना अमूल्य वोट डालने पहुँच रहे हैं। शिफ्ट किये गये मतदान केंद्र के लोगों को लाने के लिये जिला प्रशासन ने 10 मोटर बोट की व्यवस्था के साथ ही मतदाताओं के लिये 150 लाईफ जैकेट भी मंगाया है। बोट में बैठने से पहले किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना से बचने के लिये चुनाव टीम के लोग ग्रामीणों को लाईफ जैकेट पहनाते हैं।