लालू प्रसाद ने,कहा तेजस्वी ही होंगे आरजेडी से सीएम कैंडिडेट

 

पटना न्यूज लाईव सवाददाता, सनाउल हक़ चंचल

पटना। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने एक बड़ा बयान दिया है. साफ-साफ कह दिया है लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव के भविष्य के बारे में. लालू प्रसाद ने कहा है कि तेजस्वी यादव ही पार्टी के अगले सीएम उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि कोई दूसरा उम्मीदवार थोड़े ही सामने आ रहा है. तेजस्वी यादव ही अगले सीएम कैंडीडेट होंगे राजद से.

लालू प्रसाद ने एक्स डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की खूब बड़ाई भी की है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के बयान को लोग लाइक करते हैं. वो जो बोलते हैं उसको देश के साथ-साथ पूरे बिहार के लोग बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव में लीड करने की क्षमता है. उसमें पार्टी और सरकार का नेतृत्व करने की ताकत है. उन्होंने कहां कि पार्टी तेजस्वी के ही नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरेगी.

आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने इस बात के संकेत दिए थे कि तेजस्वी यादव ही राजद के सीएम कैंडीडेट होंगे. आज शुक्रवार को उसी बात को एक बार फिर से मीडिया ने लालू प्रसाद के सामने रखा. जिसके जवाब में लालू प्रसाद ने साफ-साफ कह दिया कि जब पूर्वे जी ने इस बात को कह दिया है तो उसे कोई क्यों काटेगा.

गौरतलब हो कि बिहार में राजद की ओर से तेजस्वी यादव आजकल प्रमुख भूमिका में नजर आते हैं. पार्टी के खिलाफ किसी भी सवाल का खूब अच्छे से जवाब देते हैं. बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से या फिर सृजन से लेकर शौचालाय स्कैम तक तेजस्वी यादव पार्टी में सबसे आगे दिखे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि तेजस्वी की पार्टी में अलग रुतबा है. वो सिर्फ लालू प्रसाद के बेटे नहीं राजद के एक बड़े नेता के तौर पर भी देखे जाने लगे हैं.

Share This News