लिटिल एंजिल बेरीनाग का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव समंपन ।
लिटिल एंजिल बेरीनाग का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव समंपन ।
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल
बेरीनाग। लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल बेरीनाग का वाषिकोत्सव रंगारंग कायंक्रमो के साथ संम्पन्न हो गया । कायंक्रम की मुख्यअतिथि विधायक मीना गंगोला थी। उन्होने बच्चों के द्वारा किये जा कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करने की अपील की। विद्यालय तक सीसी मार्ग का निर्माण करने की धोषणा की और विभिन्न्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबंधक राजेन्द्र बोहरा ने पिछले एक वर्ष के भीतर विद्यालय में हुए विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विमल पंत,कांग्रेसी नेता हेम पंत,गोकुल गंगोला,सहित आदि कई लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जोरदार प्रस्तुति दी।