लोगो को टैक्स देने  व रिटर्न्स आदि भरने के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कैम्प लागाया।

 

लोगो को टैक्स देने  व रिटर्न्स आदि भरने के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कैम्प लागाया।

   न्यूज लाईव संवाददाता  जंडियाला गुरु सुखचैन सिंह :—-

इनकम टैक्स विभाग अमृतसर की ओर से जंडियाला गुरु नगर काँसिल दफ़्तर में लोगो को टैक्स देने  व रिटर्न्स आदि भरने के प्रति जागरूक करने के लिए वशेष कैम्प लागाया।इस अवसर पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने एकग्रता को संबोधित करते अपने अलग अलग  भाषण में रिटर्न्स भरने व टैक्स जमा करवाने के लाभ के बारे बताया।इस अवसर पर उमेश चन्दर जॉइंट कमीशनर, धर्म सिंह सहायक कमीशनर,  योग राज इनकम टैक्स अफसर और राज कुमार मल्होत्रा सबका नगर कॉन्सिल प्रधान जी ने इकठे लोगो को अपने अपने विचार रखे और सभी को इनकम टैक्स भरने की अपील की आये हुए इनकम टैक्स अधिकारियों को श्री राज कुमार मल्होत्रा ने बुके देकर सम्मनित किया।

Share This News