लोनिवि बेरीनाग मे सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती के अवसर पर लोनिवि कमंचारियो ने शपथ ली

बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता
……………
………………………………………
बेरीनाग के लोनिवि बेरीनाग मे सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती के अवसर पर लोनिवि कमंचारियो ने शपथ ली और पटेल के आदशों पर चलने का आह्वहन किया। इस मौके पर अधिसाशी अभियन्ता बीसी पंत,मोहन चन्द्र पलडिया,दिनेश चन्द्र धौलाखण्डी,कुबेर सिह नेगी,जेडी काण्डपाल,चन्द्र सिह रौतेला,तेज सिह महरा, आदि कई लोग मौजूद रहे
Share This News