वाहन चोर गिरोह का एसपी ने किया खुलासा ऽ चेकिंग में मालीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े थे बाइक व बैगनआर कार सहित दो आरोपी

.वाहन चोर गिरोह का एसपी ने किया खुलासा
चेकिंग में मालीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े थे बाइक व बैगनआर कार सहित दो आरोपी

न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौडः—-

 


अंबेडकरनगर। जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुये एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर थानों की पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में मालीपुर अन्तर्गत दो चोर गिरफ्तार हुये जिनके पास से 10 मोटर साइकिल, 1 बैगनआर कार, 315 बोर तंमचा, चार जिंदा कारतूस आदि बरामद किये गये है।
इस मामले का खुलासा एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान करते हुये बताया कि मालीपुर पुलिस द्वारा सुरहुरपुर नदी के पास 17 को चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध गिरफ्तार हुये जिनसे पूंछतांछ में अहम सुराग मिले। पुलिस द्वारा उनके बताये ठिकानों पर छापेमारी की गयी तो 10 अदद मोटर साइकिल समेत कार व तमंचे आदि बरामद किये गये। उन्होने बताया कि इन आरोपियों ने अपने नाम विपिन मौर्य पुत्र गुरूप्रसाद निवासी ताखा पश्चिम थाना शाहगंज व सुनील पुत्र शम्भू बैरागल थाना मालीपुर कबूल किया। बताया गया बरामद गाड़िया जौनपुर, सुल्तानपुर व अंबेडकरनगर जिले की है। मामले में सम्बंधित थाने की पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या-4/18 धारा 41,411,414,419,4209,468, व 471 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। अभियुक्त विपिन मौर्य के खिलाफ अपराध संख्या-5/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व सुनील सिंह के विरूद्ध अपराध संख्या-6/18 धारा 3/25 का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होने यह भी बताया कि ऐसे गिरोह के सरगना व उनके सदस्य आम जन के लिए मुसीबत बन गये है जो आंख झपकते ही लोगों के वाहन आदि गायब कर जाया करते है किन्तु अब पुलिस की सक्रियता से उन्हे कामयाबी मिलना आसान नहीं होगा, उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिहिन्त कर दण्डित किया जायेगा ताकि लोग भय मुक्त रहे।

Share This News