विकलांगता का पहला फ्री कैम्प
जंडियाला संवाददाता कमलजीत सिह:—जंडियाला गरू श्री मदन लाल पूर्ण देवी जैन ट्रस्ट द्वारा लायंस क्लब अनृतसर और महावीर इंटरनेशनल लुधियाना के सहयोग से पहली बार जंडियाला गुरु मैं विकलांगता का फ्री कैम्प रविवार 5 नवंबर को श्री एस ऐ जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नई आबादी मैं लगाया जा रहा है।कैम्प सुबह 9 बजे से ले कर दोपहर 1 बजे तक रहेगा।इस कैम्प में जो भी मरीज आएगा जिस का शरीर का कोई भी अंग काटा गया हो वो कैम्प में बिल्कुल फ्री बना के दिया जाएगा।इस कैम्प मैं स्वामी विवेकानंद डी एडिक्शन सेन्टर (सरकारी मेडिकल कॉलेज अनृतसर) से आये डॉ नशे से छुटकारा पाने ओर इस का इलाज के बारे में बताया जाएगा।इस कैंप की सारी जानकारी कुलवन्त राय जैन (लाइन्स क्लब अनृतसर) ने दी और उन के साथ सुधीर मेहरा,के के वर्मा, ऐ अन्न चाबा, रजनीश जैन आदि मेम्बेर्स हाजिर थे।