विकास भवन सभागार में विकास महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक कर मनरेगा समेत इन्दिरा आवास एवं अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की
रूद्रपुर संवाददाता संदीप पाडे की रिपोंट:—
रूद्रपुर 01 नवम्बर- अपर सचिव ग्राम्य विकास युगल किषोर पंत ने आज विकास भवन सभागार में विकास महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक कर मनरेगा समेत इन्दिरा आवास एवं अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को नसीहत दी कि विकास योजनाये धरातल पर दिखनी चाहिये। श्री पंत ने मनरेगा योजना के कार्यो की समीक्षा करते हुये खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि मनरेगा एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका मकसद वास्तविक ग्रामीण लोगों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाना हेै इसलिये अधिक से अधिक लोगों को योजना के तहत लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य अधिकारियों को निर्धारित करना चाहिये। उन्होंने निर्देष दिये कि मनरेगा में जो लोग कार्य मांगे उनको हरहाल में कार्य दिया जाय तथा कार्य की रसीद भी उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने निर्देष दिये मनरेगा योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाय ताकि हर जरूरतमंद पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सकें। उन्होंने इन्दिरा आवास योजना की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देष दिये कि प्रत्येक अर्ह व्यक्ति को योजना का लाभ अवष्य मिले।
श्री पंत ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि मिषन के अन्तर्गत जिन ब्लाकों में प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित नही हुये है उनकी सूची उपलब्ध कराये। उन्होंने बीडियो को निर्देष दिये कि आलोच्य माह में केन्द्र सरकार से मनरेगा सहित अन्य विकास कार्यो के सत्यापन हेतु गुड गर्वनेंस टीम के लगभग 4 सदस्यीय टीम जनपद मे ंपहुचकर विकास कार्यो को जायजा लेगी, लिहाजा अधिकारी यह सुनिष्चत करें कि प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम 05 या 10 गांवों को मनरेगा के तहत तैयार करें तथा जो कार्य धरातल पर किये जा रहे उनके साईन बोर्ड स्पाॅट पर लगाये जाय तथा ग्राम पंचायतों की पंजिकाओं को अद्यतन कर लिया एवं किये जा रहे कार्यो की पत्रावली भी अपडेट कर ली जाय तथा जाॅब कार्ड का सत्यापन भी कर लिया जाय। अपर सचिव पंत ने बताया कि रूरवन मिषन के तहत जनजाति समूह के लिये रूरवन योजना संचालित की गई है जिसके अन्तर्गत जनपद के विकास खण्ड खटीमा के ग्राम पहेनिया का चयन किया गया जिसके अन्तर्गत जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा गांव के घरों का सर्वे किया जायेगा तथा गांव में किन योजनाओं के कार्यो के तहत विकास कार्य किये जाने है का अध्ययन करेंगे तदुपरान्त निर्धारित प्रारूप पर कार्ययोजना का खाका तैयार कर उपलब्ध करायेगे तथा इन कार्यो को केन्द्र सरकार के सहयोग सम्पन्न कराया जायेगा। सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा श्री पंत को जनपद में विभिन्न योजनाओ के तहत किये जा रहे कार्यो की उपलब्धि से अवगत कराया।
बैठक में पीडी डीआरडीए हिमांषु जोषी,डीडीओ अजय सिंह, सीओओ प्रभाकर के अलावा खण्ड विकास अधिकारी सितारगंज मीना मैनाली,बाजपुर डा0 निर्मला जोषी,रूद्रपुर डीसी जोषी,खटीमा एचसी जोषी,काषीपुर जीएस महला,जसपुर दीवान आर्य सहित विभिन्न विकास खण्डो के डीपीओ आदि अधिकारी उपस्थित थे।