-वित्त मंत्री प्रकाश पन्त का  रूद्रपूर मे उद्योग पतियो ने स्वागत किया।

-वित्त मंत्री प्रकाश पन्त का  रूद्रपूर मे उद्योग पतियो ने स्वागत किया।

 

रूद्रपुर।न्यूज लाईव संंवाददाता संंदीप पाडेः–

 

मंत्री संसदीय कार्य, विधायी, भाषा, वित्त, वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं निबन्धन, मनोरंजन कर, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड सरकार प्रकाश पन्त के साथ केजीसीसीआई के प्रतिनिधिमण्डल की बैठक चैम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मिडढा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। चैम्बर के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा रूद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) में कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा अस्पताल का निर्माण कराये जाने, राज्य सरकार द्वारा घोषित ‘‘मेगा इण्डस्ट्रियल एवं इन्वेस्टमेण्ट पॉलिसी- 2015’’ की गाईड लाईन/नियमावली जारी कराये जाने, एसजीएसटी में उत्तराखण्ड राज्य के उद्योगों को हिल पॉलिसी के अन्तर्गत वैट की छूट हेतु नोटिफि केशन जारी कराये जाने, उद्योगों के उपयोग हेतु डीजल की खरीद पूर्व की भाँति फार्म- 11 पर कराये जाने, उत्तराखण्ड में दीर्घकालिक औद्योगिक विकास को ध्यान में रखते हुए मण्डी टैक्स खत्म किये जाने के सम्बन्ध में, फैक्ट्री लाईसेन्स में की गयी 10 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि से उद्योगों पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव के सम्बन्ध में, रैड कैटेगरी हेतु 5 साल के लिए कन्सेन्ट प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में, मैथनॉल के लाईसेन्स की वैधता 5 साल के लिए किये जाने के सम्बन्ध में, एकीकृत औद्योगिक आस्थान, पन्तनगर में सड़कों की दयनीय स्थिति के सम्बन्ध में, एकीकृत औद्योगिक आस्थान, सिडकुल, पन्तनगर में स्ट्रीट लाईटों की दयनीय स्थिति के सम्बन्ध में, सिडकुल पन्तनगर में पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में, सिडकुल औद्योगिक आस्थान, सिडकुल औद्योगिक आस्थानों में स्थित उद्योगों द्वारा बैंक परिवर्तन हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी किये जाने के सम्बन्ध में, एल्डिको-सिडकुल औद्योगिक पार्क, सितारगंज में सड़कों, स्ट्रीट लाईटों, पार्किंग आदि समस्याओं के सम्बन्ध में, एकीकृत औद्योगिक आस्थान, पन्तनगर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में, सिडकुल औद्योगिक आस्थान, बाजपुर-1 (पिपलिया, सुल्तानपुर पट्टी) की समस्याओं के सम्बन्ध में, काशीपुर स्थित औद्योगिक आस्थान में सड़कों की मरम्मत व नालियों की सफाई के सम्बन्ध में, सिडकुल औद्योगिक आस्थानों में कार्यत उद्योगों के विस्तार हेतु कवर्ड एरिया बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में, कम्पलीशन सर्टीफिकेट प्राप्त करने के लिए सिडकुल की इकाईयों पर शुल्क लगाये जाने के सम्बन्ध में, सिडकुल, पन्तनगर व सितारगंज में सीईटीपी के सुचारू रूप से संचालन के सम्बन्ध में, सिडकुल पन्तनगर में श्रमिक आवास हेतु सुरक्षित रखी गयी 25 एकड़ भूमि पर यथाशीघ्र श्रमिक आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराये जाने के सम्बन्ध में, उद्योगों को निर्बाध विद्युतापूर्ति सुनिश्चित कराये जाने आदि माँग की गयी, इनकी वजह से उद्योगों के साथ-साथ रोजगार एवं राज्य के राजस्व पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। मंत्री प्रकाश पन्त ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि सरकार उद्योगों की समस्याओं को यथाशीघ्र दूर कर राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर केजीसीसीआई के वरिष्ठ उपायध्यक्ष रमेश मिड्ढा, निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बन्सल, महासचिव नितिन अग्रवाल, केजीसीसीआई के सितारगंज जोनल चेयरमैन आर के गुप्ता, सिडकुल पन्तनगर के जोनल चेयरमैन अनूप सिंह, संजीव तोमर, अवनेश यादव, विधायक राजेश शुक्ला, विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा, संजय ठुकराल आदि उपस्थित थे।

Share This News