विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष/सदस्यों आदि के साथ प्रात: 10:00 बजे से देहरादून से अटल ई- जनता दरबार का आयोजन आज….

न्यूज होम लाइव नेटवर्क

निजी सचिव विद्यालयी शिक्षामंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री उत्तराखंड सरकार से प्राप्त सूचनानुसार जनपद प्रभारी मंत्री अरविंद पाण्डेय द्वारा बुधवार 13 मई 2020 को देहरादून से जनपद पिथौरागढ़ में वर्तमात में विभिन्न विद्यालयों में संचालित वर्चुअल कक्षाओं के संबंध में सम्बंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष/सदस्यों आदि के साथ प्रात: 10:00 बजे से देहरादून से अटल ई- जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विधायक पिथौरागढ़ राजकीय बालिका इंटर कालेज ऐंचोली, विधायक डीडीहाट इंटर कालेज पीपलकोट में तथा विधायक गंगोलीहाट राजकीय इंटर कालेज गणाई गंगोली से ई जनता दरबार में सामिल होंगे। अध्यक्ष जिला पंचायत हाईस्कूल बास्ते से जनता दरबार में सामिल होंगे।

Share This News