विधायक  को महाविधालय की समस्याओ के समाधान के लिए छात्रो ने दिया ज्ञापन।

 

गणांई गंगोली से न्यूज लाईव संवाददाता दीनदयाल उपाध्याय की रिपोंट:–


गणाई गंगोली राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली के समस्त पदाधिकारियों व अन्य छात्र-छात्राओं ने गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मीना गंगोला से मुलाकात कर महाविद्यालय की समस्याओं (शिक्षक,फर्नीचर,आदि)से अवगत कराया। विधायक श्रीमती मीना गंगोला ने छात्रो को हरसंभव मदद का भरोसा दिया  इस मौके पर महाविद्यालय गणाई की अध्यक्ष महिमा डोबाल,छात्रा उपाध्यक्ष शीला बोरा,महासचिव रमेश सूंठा,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि जगदीश जोशी, छात्र शेखर रावत,छात्रा कु०आरती आदि मौजूद थे……

Share This News