विधायक निधि से बन रहा धर्मशाला का लैैटर गिरा मजदूर घायल प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रिफर
न्यूज लाईन संंवाददाता कैैैलाश चन्याल:-–
बेरीनाग तहसील के कमदीना गॉव मे एक लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे धर्मशाला के लैटर गिरने से कई मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गये। धर्मशाला के 4 बिम डालकर कर लैटर (छत) डाली गयी थी।रविवार को लैटर का डोला खोलते समय पूरा लैन्टर भर भराकर गिर गया । लैटर गिरने सेे यहाँ काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट मे आ गये। मजदूरो को गहरी चोट आयी है। धर्मशाला की छत गिरते समय बहुत भयंकर आवाज आयी। और मजदूर चिलाने लगे मजदूरो की आवाज सुन कर आस पास के लोगों ने घायलों को निकाला और 108 ऐबुलेन्स को फोन किया।एम्बुलेंस से मजदूरो को तत्काल समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग लाया गया जहाँ घायलो का उप चार किया गया। घायल ठाकुर सिंह बाफिला72 पुत्र राम सिंह बाफिला,प्रेम राम55 पुत्र पर राम,पुष्कर ऱाम40 पुत्र गज रार, गणेश राम 59 पुत्र पर राम,थे रविवार की छुट्टी होने से गणेश राम का पुत्र रोहित कुमार 12पानी देने को आया उस मे भी काफी चोट आई है। डॉ0 सन्दीप ने बताया घायलो को काभी गम्भीर चोट हैं। खुला घाव कम है गुम चोट है कई घायलो के ज्यादा पाव कमर के नीचे वाले हिस्से सुन हो गये है।घायलों को 108 एम्बुलेंस से हल्द्वानी सुशीला तिवाडी रिफर किया गया है।वही कमदीना गॉव की ग्राम प्रधान विमला देवी ने कहा कि घटिया सामाग्री से बन रहे इस धर्मशाला की जाँच की माँग की है ।तथा इसको बना रहे ठेकेदार पर कार्रवाही करने तथा घायलो को को मुआवजा देने की माँग की है।