विधायक मीना गंगोला ने बेरीनाग पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता को किया संम्मानित किया।

 बेरीनाग न्यूज लाईव ब्यूरो:–

गणाई बनकोट महोत्सव में गंगोलीहाट के  विधायक   मीना गंगोला  व जिलाधिकारी  एस. रविशंकर ने बेरीनाग  पीडब्ल्यूडी के   अधिशासी अभियंता बी0सी0 पंत को उनके सराहनीय कामों के लिए साल उढाकर संम्मानित किया। विधायक ने कहा कि उन्होने क्षेत्र मे विकास के लिए सराहनीय योगदान दे रहे है।

Share This News