विधुत का तार गिरने से लगी भीषण आग युवक के साथ जला लाखो का सामान।

अम्बेडकर नगर
न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड:—

जलालपुर अंबेडकर नगर कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाभा पार में आज लगभग 2:30 बजे दिन में विद्युत के तार साट कर जाने से रमापति यादव पुत्र राम अजोर यादव का छप्पर जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने कोतवाली जलालपुर में सूचना दिया ग्रामीणों की सूचना पर इस्पेक्टर जलालपुर राम लखन पटेल ने तत्काल फायर सर्विस जलालपुर के प्रभारी रवि शंकर यादव ने अपनी टीम के साथ पहुंचे ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाना चाहे परंतु आगने छप्पर को पूरी तरह से काबू कर लिया था जिस कारण छप्पर में रखी लाखों की संपत्ति खाक हो गई फायर सर्विस के प्रभारी रबि शकर यादव ने यह जानकारी दिया इस टीम मे समिल सिपाही राजितराम यादव बेदप्रकश राम कृपाल आदि

Share This News