विनवाल तेवाड़ी को पालिका में मिलाने का विरोध

मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

बागेश्वर। नगरपालिका विस्तार में गांवों को शामिल करने का विरोध तेज हो गया है। विनवाल तेवाड़ी के ग्रामीणों ने पालिका विस्तार से गांव को अलग रखने को कहा। उन्होंने कहा कि पालिका में शामिल होने बाद ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने जबरन गांव को मिलाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
विनवाल तेवाड़ी गांव में बलसूना, जुलकिया, डिगरा, पडियारवाला तोक है। जहां की कुल आबादी आठ सौ के करीब है। गांव के अधिकांश लोग खेती-बाड़ी करते हैं। गुरुवार को ग्राम प्रधान पंकज टम्टा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि गांव के अधिकांश लोग गरीब परिवार से हैं। जो खेती और मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं। वर्तमान में उन्हें मनरेगा से रोजगार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में शामिल किए जाने के बाद उन्हें मिलने वाली सुविधाएं कम हो जाएंगी। पालिका में लगने वाला टैक्स भी उन्हें चुकाना होगा। जिससे गरीब लोगों पर अधिक भार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पालिका में शामिल क्षेत्र में किसी प्रकार की सुविधाएं नहीं है। कूड़ा निस्तारण का भी प्रबंध नहीं है। उन्होंने जनहित को देखते हुए विनवाल तेवाड़ी गांव को पालिका विस्तार से अलग रखने को कहा। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर रमेश बोरा, दान सिंह मटियानी, खीमानंद भट्ट, दीवान सिंह, शेर सिंह, हरीश चंद्र जोशी, पूरन सिंह रावत, योगेश कांडपाल, लाल सिंह नेगी, कुलदीप मटियानी, देवराम, गोविंद बल्लभ जोशी, चंद्रशेखर जोशी आदि मौजूद रहे।

Share This News