वेयरहाउस के सरकारी गोदामो से चावल की बोरियों की चोरी हुए ।
जंडियाला गुरु कवलजीत सिह
(kawaljit singh@sukhjinder singh)
मिलीजानकारी अनुसार दो दिन पहले 8 तारिक को जंडियाला गुरु सरा रोड पर सतगुरु राइस मिल पर बाघापुराना के c i स्टाफ के इंस्पेक्टर किककर सिंह ने अपनी टीम के साथ जिसमे दो महिला पुलिस के साथ रेट की और शैलर वालो में हफड़ा दफडी मच गई और आस पास के और भी शैलर वाले इकठे हो गए यह मामला सुबह से लेकर रात के 10:30 बजे तक चला और भीड़ देखकर जब पत्रकार पहुचे तो मामले की जानकारी ली पर किसी ने कुछ भी नही बताया फिर रात के करीब 9 बजे पत्रकारों ने शैलर के सामने खाली जगह पर अंधेरे में एक गाड़ी scorpio DL3AC587 खड़ी थी उसमें कुछ व्यक्ति सिवल कपड़ो में बैठे थे और एक गाड़ी वरना HR26BU7412 बाहर खड़ी थी । जब उनसे बात की गई कि आप लोग कौन है यहां अंधेरे में क्यो बैठे हो तो एक व्यक्ति ने पत्रकारों से दुर्व्हवार किया फिर एक दम से जब c i स्टाफ के इंस्पेक्टर किककर सिंह पहुचे और बताया कि यह हमारे मुलाजम है मै इनके दुर्व्हवार की इनकी तरफ से माफी मांगता हूं हम लोग जो बाघेपुराने के वेयरहाउस के सरकारी गोडाउन से चावल के कटो की चोरी हुई थी और हमे इस शैलर से भी कटे बरामद हुए है इस शैलर का मालिक फरार है यह बात हम गुप्त रख रहे है क्यों कि इस स्केंडल में और भी शैलर आएगे मै इस कि जानकारी आप को मोबाईल पर सुबह दूँगा पर फिर फोन करने पर उन्होंने कहा कि वह आबि इसकी जानकारी नही देगे फिर मोबाईल बंद कर दिया और आज 11 तारिक को पता चला कि उन्होंने कुछ दिन की छुटी लेली है । पूरा मामला जानिए जगदेव सिंह पुत्र रशपाल सिंह राजोआना गांव का रहनेवाला है और गंगा राइस मिल बाघेपुराने का मालिक है। और उसने वेयरहाउस के गोडाउन से धान की 1080 बोरियां जिसका एक बोरी वजन 50 किलोग्राम था की चावल तैयार करने के लिए लाया था ।और 22-2-2018 को मैने दो गाड़िया चावल तैयार करके कुल गटे 1080 वजन 50 किलोग्राम को वेयरहाउस के गोडाउन जे जै सिंह वाला रोड में डम्प करके FCI से पास करवा दी थी जो कि अभी तक गोडाउन के अंदर आनी बाकी थी ।इसी तरह ही हिन्द राइस मिल मुदकी रोड बाघापुराना की दो गाड़ियो में चावल के 1080 गटे और हेमकुंड राइस मिल जै सिंह वाला रोड की दो गाड़ियो कुल 1080 गटे चावल के यह सब वेयरहाउस के गोडाउन में चौकीदार की निगरानी में रखे थे ।सुबह 6 बजे मुझे मेरे मुनीम हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी वासी बाघापुराना ने फोन करके बताया की करीब 22 -23 की रात को अज्ञात व्यक्तियो ने अज्ञात वाहनों पर वेयरहाउस के गोडाउन में गुसकर चौकीदार को बांध कर अलग अलग वाहनों पर अपने चको से हिन्द राइस मिल ,हेमकुंड राइस मिल के चावल के चको से चावल के काफी गटे वाहन पर लाद कर चोरी करके ले गए ।जिसकी कोई भी पकी गिनती नही है ।आबि तक उच्चअधिकारियों ने इस बात का खुलासा नही किया कि कितने लोगों पर मामला दर्ज किया है और कितने कटे बरामद किए है !