शक्तिपीठ माँ भद्रकाली मंदिर के आसपास पड़े गंदगी के ढेर सुंदरता पर ग्रहण
वार्ड 2 मे लगे गंदगी के ढेर
कुरुक्षेत्र, 17 मार्च। राकेश शर्मा :—
एक तरफ माता के नवरात्रो के आगमन पर तैयारियां जोरों पर चल रही है मगर वहीँ वार्ड 2 में शक्तिपीठ माँ भद्रकाली मंदिर के आसपास पड़े गंदगी के ढेर सुंदरता पर ग्रहण लगाते नज़र आ रहे है। मगर शायद वार्ड पार्षद तो कुम्भकर्णीय नींद सो रहे है जो स्वछता अभियान की सरेआम उड़ रही धज्जियां उन्हें नज़र नही आ रही है। वार्ड 2 के दुकानदारों और निवासियों ने बताया कि अक्सर लगने वाले यहाँ गंदगी के ढेर लोगो और पर्यटकों के लिए मुसीबत बने हुए है और यही नही इस गंदगी में अक्सर गाय माता भी मुंह मारती नजर आती है और एकत्रित गंदगी के कारण मच्छर मखिओं की संख्या भी अधिक होती जा रही है।