शनिवार को ज्योति अस्पताल से डिस्चाजं होगी।


दिल्ली  न्यूज लाईव डैस्क:—-

दिल्ली  केन्द्रीय मंत्री श्री अजय टमटा  ने ज्योति के परिजनों से मुलाकात की और ज्योति को राजीव गांधी अस्पताल दिल्ली देखने पहुँचे।  और ज्योति का हाल जाना। इस बारे मे  सीनियर कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. गौरी से ज्योति के बारे में विस्तृत  जानकारी ली।  शनिवार को ज्योति अस्पताल से डिस्चार्ज हो जायेगी जानकारी के मुताबिक ज्योति का आठ महिने तक दिल्ली में रहकर इलाज चलेगा। इस मौके पर ज्येाति व परिजनो के रहने के लिए   कमरे की व्यवस्था का भी मंत्री  ने आश्वासन दिया है। और प्रधानमंत्री राहत कोष से ज्योति को सहायता दिलाने के लिए पत्र लिखा है।

Share This News