शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज़-जानिए कहाँ कब होगी शपथ

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज़-जानिए कहाँ कब होगी शपथ

न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—

अम्बेडकरनगर:नगर निकाय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों की शपथ का समय आगामी 12 दिसम्बर को निर्धारित किया गया है जिसकी तैयारियाँ काफी ज़ोर शोर से चल रही है।
जनपद की तीन नगर पालिका व दो नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित पाँचों अध्यक्षों सहित 103 सभासदों की शपथ आगामी 12 दिसम्बर दिन मंगलवार को होनी है जिसकी तैयारियाँ काफी जोर शोर से शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार इल्तिफ़ातगंज नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों को प्रातः 11 बजे शपथ दिलाई जाएगी जबकि नगर पालिका अकबरपुर, नगर पालिका टाण्डा, नगर पालिका जलालपुर व नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को शाम 4 बजे शपथ दिलाई जाएगी।

Share This News