शहीद उधम सिंह जी का जन्म दिवस जंडियाला गुरु में मनाया गया ।

शहीद उधम सिंह जी का जन्म दिवस जंडियाला गुरु में मनाया गया ।

जंडियाला गुुुरू न्यूज लाईव संंवाददाता कवलजीत सिंह ,

जंडियाला में शहीद उधम सिंह स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से हर बार की तरह इस बार भी शहीद उधम सिंह चौक में क्लब के सरपरस्त कामरेट जसवंत सिंह की अगुवाहि में मनाया गया इस मौके पर सरदार अजयपाल सिंह मिरकोट पूर्व चेयरमैन पन सब पंजाब ,राजकुमार मल्होत्रा पूर्व प्रधान नगर कऊसलर ,क्लब के प्रधान रणजीत जोशन ,जसबीर सिंह ,कश्मीर सिंह जानिया ,भगवान दास ,निर्मल सिंह लोहरिया ,डॉ हरजिंदर सिंह ,अशुविनायक ,एडवोकेट अमरीक मल्होत्रा ,डॉ लखविंदर सिंह ,सविंदर सिंह चंदी आदि ने शहीद उधम सिंह की मूर्ति पर फूल माला डालने के बाद श्रद्धा के फूल भेट करते हुए कहा कि हमे शहीदों की सोच पे पहरा देते हुए सही दिशा पर चलना चाहिए ।क्लब की तरफ से आए हुए मेहमानों को यादगिरी चिन्ह दे कर समानित किया गया ।

Share This News