शांतिपुरी में विधायक शुक्ला ने सुनी लोगों की समस्याएं
रुद्रपुर से न्यूज लाईव के लिए संंदीप पाण्डे की रिपोंट
रूद्रपुर विधायक राजेश शुक्ला ने क्षेत्र के ग्राम सत्संग आश्रम स्थित मां भगवती के मंदिर में जनता दरवार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी। यहां उन्होंने मां भगवती के मंदिर में सीसी फर्श निर्माण को तीन लाख व गांव के ही महाकाली मंदिर के जीर्णोधार के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर ग्रामीण महिला, पुरुष, बुजुर्गों एवं युवाओं की सामाजिक एवं व्यक्तिगत परेशानियों को सुना और कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न दिवशों पर नेताओं व अधिकारियों को जनता के बीच जा कर उनकी समस्याएं सुनने की जिम्मेदारी दे रखी है जिसका सीधा लाभ जनता को मिलने वाला है।
इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, नाली, भूमि कटाव रोकने, तथा पेंशन व आर्थिक सहायता आदि के लिए विधायक से मांग की। वहीं विधायक ने उन्हें सतप्रतिशत समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष डीएन यादव व संचालन कुशल सिंह कोरंगा ने किया। इस मौके पर डीएन यादव, कुशल सिंह कोरंगा, ब्लांक महामंत्री संदीप कार्की, टीकम कोरंगा, खुशाल सिंह कोरंगा, भुवन पाठक, शेखर कोरंगा, प्रेम सिंह, नैन सिंह कोरंगा, भगवती देवी, नंदी देवी, पुष्पा देवी, दीपा कोरंगा, विजेन्द्र जोशी, भगत सिंह आदि मौजूद रहें