शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी का खुलासा
न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:–
अंबेडकरनगर। थाना जहांगीरगंज पुलिस द्वारा दो शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी जिसका खुलासा एसपी संतोष कुमार मिश्र ने आयोजित प्रेसवार्ता में की।
उन्होने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से मुखातिब बताया कि आशिफ पुत्र मोहम्मद सलीम, शहबाज पुत्र नसीम निवासी नेवारी दुराजपुर जिनके विरूद्ध गोवध अधिनियम समेत कई धाराओ में मुकदमा दर्ज है और इन पर 12 हजार रूपये की इनाम भी घोषित है। 27 दिसम्बर से वांछित अभियुक्त फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयत्नशील थी किन्तु सफलता न मिलने से क्षेत्र में आक्रोश और भय बना रहता था। उन्होने बताया कि गत दिवस प्रभारी निरीक्षक बेंचू सिंह यादव, सिपाही मोहम्मद जावेद, अमित कुमार तिवारी व जितेन्द्र यादव आदि द्वारा अभियुक्तों के सम्बंधित ठिकानों पर दबिश दी गयी जहां गिरफ्त में आ गये, सभी को जेल भेजा जा रहा है। इस दौरान टीम को 10 हजार रूपये देकर उन्होने पुरूस्कृत भी किया।