शिक्षक संध बेरीनाग इकाई के एक उन्नयन गोष्टी संम्पन्न

बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:——
बेरीनाग राजकीय प्राथमिक शिक्षक संध बेरीनाग इकाई के एक उन्नयन गोष्टी शिक्षक भवन बेरीनाग में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरीनाग  तरूण पन्त  ने की इस अवसर पर शिक्षा के गिरते स्तर पर चर्चा की गई ।तथा स्कूलों में निरन्तर गिरती छात्र संख्या के लिए चिन्ता व्यक्त की गई इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र बल्दिया ,मंत्री जे पी वर्मा विधि सलाहकार व उपाध्यक्ष ललित बसेडा उपाध्यक्ष महिमन जोषी व बेरीनाग व्लाक अध्यक्ष पंकज पन्त आदि लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन ब्लाक मंत्री हिमॉशु उपाध्याय ने किया ।
शिक्षकों ने इस गोष्टी में शिक्षक भवन बेरीनाग का नामकरण ंशहीद चारू पाठक  पुलिस मैडल के नाम पर कर बेरीनाग के इस शहीद को याद किया इस मौके पर शहीद पाठक के भाई श्री राजेश पाठक को भी सम्मानित किया ।  शिक्षकों ने इस मौके पर शक्षिक स्तर सुधारने के लिए शपथ ली । अन्त में संगठन के लोगों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय पौसा की भेजन माता जो कि कुछ दिन पूर्व खाना बनाते समय प्रेसर कुकर फटने स जल गई थी को आर्थिक मदद देने के लिए भी राशि जमा की
Share This News