शिवसेना पंजाब मध्यप्रदेश में लड़ेगी लड़ेगी विधानसभा चुनाव –

शिवसेना पंजाब मध्यप्रदेश में लड़ेगी लड़ेगी विधानसभा चुनावयोगेश बतिश

शिवसेना पंजाब मध्यप्रदेश में 100 से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी चुनाव – सतिन्दर कुमार :—

शिवसेना पंजाब लड़ेगी लोगों की हितों की लड़ाई

मनोज टांक:—

पंजाब न्यूज लाईव डैस्क:—

…………………………………..

 शिवसेना पंजाब की मध्यप्रदेश में आ रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक मीटिंग की जिसमे पार्टी के सीनियर उपप्रधान योगेश बतिश, सतिन्दर कुमार  सलाहकार , मनोज टांक राज्य प्रभारी और इनके अलावा कई शिवसैनिक मौजूद रहे बातिश ने बताया कि शिवसेना पंजाब मध्यप्रदेश में अपने 100 से ज्यादा कैंडिडेट चुनाव में उतरेगी ,साथ ही कहा कि पार्टी हमेसा किसानों मजदूरों और औद्योगिक जगत के लिए काम करती रही है और उसका मुख्य एजेंडा मध्यप्रदेश में सड़क पानी ,शिक्षा और व्यापार को बढ़ावा देना है पार्टी के सलाहकार सतिन्दर कुमार ने कहा कि उन्होंने देखा है कि मध्यप्रदेश में किसी की भी सरकार बनी हो मगर उसने प्रदेश के विकास के लिए कभी कुछ नही किया हमेशा भी भतीजा वाद की ही राजनीति की है ना ही युवायों को नौकरी देने में सफल रही सिर्फ बेरोजगारी ही दे सकी व्यपम घोटाला हो या पीएमटी कांड हो पर सरकार किसी को भी सजा नही दिल सकी पर शिवसेना पंजाब के जो भी नुमाइंदे विधानसभा तक जाएंगे तो वो सिर्फ जनता की आवाज ही उठाएंगे और पहल के आधार पर जनता की समस्याओं को हल करवाया जाएगा ।राज्य प्रभारी मनोज टांक ने बताया कि जल्द ही शिवसेना पंजाब से लोगों को जोड़ने की मुहिम चलाई जाएगी और साथ ही अगर किसी को कोई परेशानी है  तो उसको भी हल करवाने की कोशिश की जाएगी

Share This News