शिवसेना पार्टी अब 100से 125 सीटों पर अपने उम्मीदवार को विधान सभा चुनाव में उतरेगी ।
पंजाब न्यूज लाईव ब्यूरो:—-–
शिवसेना पंजाब (ग्वालियर) ने भी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा कर दी है। वह राज्य की 100 से 125 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। आज यह घोषणा शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय उपप्रधान योगेश बतिश और पार्टी के सलाहकार सतिन्दर कुमार टांक ने पार्टी मीटिंग में की।साथ ही बताया कि मध्यप्रदेश में आज से पहले कांग्रेस या अन्य पार्टी ने प्रदेश के विकास के लिए कुछ खास नही किया । चाहे वो खनन माफिया हो या रिस्वतखोरी पिछली सरकारें हर मुद्दे पर फैल रही हैं मगर शिवसेना पंजाब अब ये इतिहास नही दोहराने देगी पार्टी अब 100से 125 सीटों पर अपने उम्मीदवार को विधान सभा चुनाव में उतरेगी ।