श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने मुस्लिम समाज को बधाई दी

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने मुस्लिम समाज को बधाई दी।

 

रुद्रपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आज जुलूस-ए-मोहम्मदी के अवसर पर निकले जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की आज के दिन आमद हुई। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने मुस्लिम समाज को बधाई देते हुये कहा कि तराई कौमी एकता का गुलदस्ता है और यहां सभी धर्मो के पर्व मिलकर मनाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को जात-पात के चक्कर न पड़कर एक दूसरे को खुशी देनी चाहिए, तभी देश और राज्य की तरक्की संभव है। इस मौके पर सुशील चौहान, मुमत्याज अहमद, शाहिद खान, अवतार सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र गिरधर, कर्मजीत सिंह, आकाश आहूजा, अजय चड्डा, विजय अरोरा, हिमांशु नरूला, सोमपाल, मनीष कुमार, नादिर खान, परवीन कुमार, जुबेर मलिक, उस्मान अली, सुनील खुगगर, आशीष दयाल, विशाल कोली, विजय विरमानी, नाहिद खान, संजय कोली, अमित गुम्बर आदि पत्रकार शामिल थे।
————

Share This News