श्री गणेश लक्ष्मी पूजा पंडालों का आज खुलेगा पट

अम्बेडकर नगर यूपी से न्यूज लाईव संवाददाताा अभिषेक कुमार की रिपोंट:—
अम्बेडकर नगर,यू,पी दीपोत्सव पर आयोजित धनतेरस में जहाँ दुकाने भव्य रूप धारण कर लेती हैं वहीं आज से गणेश लक्ष्मी पूजा के पंडालों का पट भी दर्शन के लिए खोल दिये जागेगे।
दीपावली से पूर्व आयोजित होने वाला धनतेरस आज है जिसे काफी शुभ मानते हुए बाजार से कोई ना कोई सामान अवश्य खरीदा जाता है। और इसी कारण छोटा दुकानदार भी अपनी दुकान को एक दिन के लिए वृहद रूप में तब्दील कर देता है। बाजारों में आज काफी रौनक नज़र आएगी जिससे दुकानदारों के चेहरे पर खुशी भी बढ़ेगी। आज धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह औद्योगिक नगरी में लगभग तीन दर्जन माँ लक्ष्मी पूजा के लिए बने पंडालों का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोप दिया जाएगा जिसमें श्रद्धालु श्री गणेश व माँ लक्ष्मी का साक्षात दर्शन कर सकते हैं। पाँच दिवसीय लक्ष्मी पूजा का समापन आगामी 21 अक्टूबर को विसर्जन उपरान्त किया जाएगा। टाण्डा क्षेत्र का गणेश लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन 21 अक्टूबर को दिन में 12 बजे चौक घण्टा पर श्री केन्द्रीय लक्ष्मी पूजा महासमिति द्वारा महाआरती के साथ सरयू तट राजघाट पर किया जाएगा जबकि मुबारकपुर में सरयू तट के काली घाट पर विसर्जन सम्पन्न कराया जाएगा। महासमिति के अध्यक्ष विशाल मांझी ने को बताया कि श्री गणेश व लक्ष्मी प्रतिमा के विसर्जन हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं जिसमें मुख्य रूप से दशरथ मांझी, कृष्ण कुमार सोनी, दिनेश मौर्या, सुधीर अग्रहरी आदि लगे हुए हैं।