संयुक्त संघर्ष मोर्चा, पिथौरागढ़ ने विकास प्राधिकरण को निरस्त करने की मांग को लेकर गॉधी चौक से जुलूस निकाला।

न्यूज लाईव के लिए सुशील खत्री की रिपोंट:—

पिथौरागढ़। संयुक्त संघर्ष मोर्चा, पिथौरागढ़ ने विकास प्राधिकरण को निरस्त करने की मांग को लेकर गॉधी चौक से जुलूस निकाला। उन्हांने कहा कि यह लूट प्राधिकरण सरकार को वापस लेना होगा।


मोर्चा के मुख्य संयोजक अधिवक्ता मोहन चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में गॉधी चौक में एकत्रित विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नगर के नयाबाजार, केमू स्टेशन, टकाना होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में हुई सभा को संबोधित करते हुए मुख्य संयोजक श्री भट्ट ने कहा कि सरकार ने विकास प्राधिकरण बिना पहाड़ी क्षेत्रों की जानकारी के लागू किया है जो बिलकुल गलत है। कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 21 दिसंबर 2016 को यह अधिसूचना जारी कर आमजनता को परेशान करने का कार्य किया है। कहा कि पिथौरागढ़ का नगरपालिका क्षेत्र काफी सघन रूप से बसा हुआ है, जिस पर प्राधिकरण लागू किये जाने का काई औचित्य ही नहीं है। व्यापारसंघ अध्यक्ष शमशेर सिंह महर ने कहा कि जिले के लिए कोई भी मास्टर प्लान नहीं बना है ऐसे में विकास प्राधिकरण एक अव्यवहारिक फैसला है। कहा कि सभी व्यापारी इसका पुरजोर विरोध करते हैं और सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो बाजार बंद करते हुए विरोध जताया जायेगा। सीमान्त यूथ मोर्चा के प्रदेश सचिव राकेश वर्मा ने कहा कि पिथौरागढ़ पलायन की मार झेल रहा है और सरकार शहर के साथ-साथ राजस्व ग्रामों के गरीब लोगों पर विकास प्राधिकरण लागू कर अपना जनविरोधी चेहरा उजागर कर रही है। कहा कि सभी युवा विकास प्राधिकरण का विरोध सड़कों पर उतरकर करेगें। धरने में हरीश कुमार, नवीन शर्मा, सीयूमो के जिलाध्यक्ष जनार्दन पंत, जनमंच के भगवान रावत, सभासद सुबोध बिष्ट, सभासद भुवन जोशी, चन्द्रप्रकाश पुनेड़ा, आलोक चौधरी, आशीष सौन, दिनेश कापड़ी, जोगा राम, मुकुल पाठक, चन्द्रशेखर कापड़ी, राहुल खत्री ने अपने विचार व्यक्त किये। सभा का संचालन एडवोकेट अजय बोहरा ने किया।

————————————————————–

Share This News