सडक को लेकर ग्रामीणें ने सडक जाम की
सडक को लेकर ग्रामीणें ने सडक जाम की
न्यूज लाईव टीम:—-
बेरीनाग पाताल भुवनेश्वर दौला नानी शीतला,सीमायल,भूल की अध्याली,चामाचौड चौखुना तक मोटर मार्ग के निमार्ण को लेकर हिमाशु आगरी व गोविन्द दशौनी के नेतृत्व में नेशनल हाईवे राईआगर में धरना प्रर्दशन व चक्का जाम किया। चक्का जाम में ग्राम प्रधार चोखुना आशा देवी,ग्राम प्रधान ज्यूला राजेन्द्र राम,ग्राम प्रधान मनगड आनंदी देवी,ग्राम प्रधान सिमायल राधे राम, क्षेत्र पंचायत चौखुना मनोज कुमार ग्राम प्रधान चामा दुर्गा देवी, पुष्पा देवी, सीमा देवी,कुमारी लक्की, भारती देवी,लीला दशौनी, सुनीता देवी, कमला देवी मीरा दशौनी, सरस्वती देवी, प्रदीप आगरी चौडमुन्या क्षेत्र गॉव के कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर ग्रामीणो ने नारेबाजी भी की। चक्का जाम से दो घण्टे तक यातायात बाधित रहा। चक्का जाम से यात्री परेशान रहे। एसडीएम सोहन सिह सैनी पीडब्लूडी तथा पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण इस दौरान विरोध करते रहे। इसी बीच क्षेत्रीय विधायक भी इसी सडक से किसी कार्यक्रम में सिरकत करने जा रही थी। ग्रामीणों ने उन्हे रोक कर अपनी समस्या बताई । इस मौके पर विधायक मीना गंगोला ने ग्रामीणों व अधिकारियों के साथ वार्ता कर लोगो को आश्वासन दिया कि वह खुद भी भारत सरकार स्तर पर इस सडक के बारे में बात कर सडक के लिए विधिवत स्वीकृति दिलाने की कोशिस करेगी ।
;
इस मौके पर पीएमजीएसवाई के अधिकारियो ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया। और कहा जल्दी से जल्दी सडक के लिए वन भूमि हस्तान्तरण प्रस्ताव पास करवाने का प्रयास करेगें। इस पर समस्त ग्रामीणे ने अपना धरना प्रर्दशन स्थगित किया। तब जाकर कही यातायात सुचारू हो सका।
इस मौके पर एसडीएम बेरीनाग सोहन सिह सैनी,पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता मोहन चन्द्र पलडिया,पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता पीसी जोशी,थानाध्यक्ष बलवन्त कम्बोज,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार सक्सेना,सहित कई लोग मौजूद थे