सडक हादसे मे दो युवक घायल

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–

बेरीनाग गणाई की ओर से बेरीनाग आ रहे मोटर साईकिल सवार दो युवको की सडक हादसे मे गभ्भीर रूप से घायल हो गये।  हादसे मे  गौरव सिह बोरा उम्र 18 पुत्र दीपक सिह बोरा,नीरज सिह बोरा उम्र17 पुत्र कुन्दन सिह बोरा पल्सर मोटर साईकिल यूके05 6056 से बेरीनाग की ओर आ रहे थे। अचानक मोटर साईकिल का सन्तुलन बिगड गया और वह  सुकल्याडी पुल के पास ही गहरी खाई मे जा गिरे । गौरव सिह बोरा को गम्भीर चोट है। स्थानीय लोगो ने   तत्काल 108 वाहन को सूचना दी तथा घायलो को से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बेरीनाग लाया गया।  जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया।  यह जानकारी थाना बेरीनाग एसआई मोहन चन्द्र जोशी ने दी।ये दोनो युवक बिरौली गाँव के निवासी बताये जा रहे है।

Share This News