सड़क को लेकर ग्रामीणों का दूसरा दिन भी अनशन जारी

सड़क को लेकर ग्रामीणों का दूसरा दिन भी अनशन जारी।

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—

बेरीनाग हलियाडोव, दशौली, लछीमा, ओखरानी, मुन्डोली उणी सिरोली, सूरखेत, झेडीया, चिल्किया, नाचनी मोटर मार्ग महरी धर्मशाला में शनिवार दूसरे दिन  भी क्रमिक अनशन जारी रहा,  शनिवार को ग्रामीण ओखरानी के बसन्त बल्लभ पाठक, मथुरा दत्त पाठक, क्रमिक  अनशन में बैठे धरना स्थल पर संघर्ष समिति के  संयोजक देवी दत्त पाठक ने कहा जब तक सरकार द्वारा सडक निर्माण कार्य शासनादेश जारी नहीं किया जाएगा तब तक ग्रामीण अान्दोलन जारी रहेगी!   उनकी माँग है कि 10 किमी रोड की पत्रावली को तैयार कर धन राशि तुरन्त अवमुक्त कराया जाय ताकी ग्रामीणों को सड़क मिल सके ग्रामीणों द्वारा जोर शोर से नारे बाजी सड़क मार्ग से वंचित रहने पर रोष किया दूसरे दिन क्रमिक अनशन में ग्रामीण मंजू देवी, नीमा देवी, हंसी देवी, मथुरा दत्त, रेवाधर पाठक,बसन्त बल्लभ, जगदी पाठक, कमल, घनश्याम कई लोग मौजूद थे।
Share This News