सड़क नही बनने पर अनशन में बैठे ग्रामीण।
सड़क नही बनने पर अनशन में बैठे ग्रामीण।
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–
बेरीनाग हलियाडोव लछिमा ओखरानी नाचनी मोटर मार्ग न बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार से संघर्ष समिति ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है ।
ग्रामीणों का कहना हैं इस मोटर मार्ग के लिये 1975 से लड़ाई लड रहे हैं ग्रामीणों ने 2010और 2012 में दो बार अन्दोलन भी किया अन्दोलन करने के बाद 2014व 2015 में सडक स्वीकृति हुई जिस में 20 कि0मी बननी थी जिसमे केवल6 कि0मी ही सड़क की कटिंग की गयी है ! शुक्रवार से ग्रामीण व पूवं प्रधान देवी दत्त पाठक, भैरव दत्त पाठक,महरी धर्मशाला में क्रमिक अनशन में बैठ गये हैं। संघर्ष समिति व ग्रीमीणो ने कहा जब तक सडक का काम शुरू नहीं होगा तब तक ग्रामीणों का अनशन जारी रहेगा अनशन में देवी दत्त पाठक,भैरव दत्त पाठक के साथ दिनेश चन्द्र पाठक,मोहन चन्द्र पाठक,जगदीश पाठक, मथुरा दत्त पाठक,गोविन्द सिंह महरा,मान सिंह, नन्दी देवी, नीमा देवी,तनुजा पाठक कई लेाग मैाजूद थे!