सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण रात को भी क्रमिक अनशन जारी

सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण रात को भी क्रमिक अनशन जारी

न्यूज लाईव कायांलय संवाददाता कैलाश चन्याल:—

बेरीनाग हलिया डोब,दसौली,लछीमा ओखरानी नाचनी मोटर मार्ग में मेहरी धर्मशाला में संघर्ष समिति ने बुधवार की रात को भी क्रमिक अनशन में बैठे रहे। ग्रामीण उणी सिरतोली निवासी गोपाल सिंह मेहरा,शेर सिंह मेहरा रात को क्रमिक अनशन में बैठे!
धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संरक्षक हयात सिंह कार्की ने कहा सरकार एक तरफ सबका साथ सबका विकास का नारा देती हैं! लेकिन आज तक हमारा क्षेत्र मूल भूत से सुविधाएं को पाने के लिए संघर्ष समिति व ग्रामीणें का अपील की हैं! रात को बैठे मेहरी धर्मशाला में देवी दत्त पाठक,मान सिंह कार्की, हयात सिंह कार्की, प्रकाश चन्द्र पाठक,नीरज उप्रेती,मोहन चन्द्र पाठक,भैरव दत्त पाठक, जगदीश चन्द्र ने कह हम लोग रात को भी बारी बारी से रेज धर्मशाला में रह रहे हैं रात को भी धर्मशाला के आस पास जगली जानवर घूम रहे हैं कई बार तो जंगल का राज भी धर्मशाला के पास तक आया यहा रात को कई परेशानी उठानी पड रही हैं ग्रामीणों का कहना हैं एक हफ्ते के भीतर काम नहीं चला तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा!

Share This News