सड़क निर्माण न होने पऱ होली में भी क्रमिक अनशन जारी रहा
सड़क निर्माण न होने पऱ होली में भी क्रमिक अनशन जारी रहा
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग हलियाडोव दसौली लछीमा ओखरानी मुन्डली उमी सिरतोली नाचनी मोटर मार्ग महरी धर्मशाला में होली के पर्व में भी क्रमिक अनशन जारी रहा।
होली के पर्व में महरी धर्मशाला में ओखरानी के भुवन चन्द्र पाठक 60 श्याम सिंह महरा 48 पॉखू डल निवासी क्रमिक अनशन में बैठे रहे।
ब्रहस्पतिवार को संघर्ष समिति ने धरना स्थल मे सभा को संबोधित करते हुए संरक्षक दिनेश चन्द्र पाठक ने कहा कि आज हमारा देश आजादी हुए 70 वर्ष बीत गये अभी तक हमारा क्षेत्र विकास की मुख्या धारा सड़क से वंचित हैं पलायन से गॉव के गॉव खाली हो रहे हैं सरकार एक तरफ से गॉव के विकास की बात करती हैं वही गाँवोो की ओर कोई ध्यान नही दे रही हैै।
ग्रामीणों का कहना हैं क्षेत्र दिन प्रतिदिन मूल भूत सुविधाओ से वंचित होता जा रहा है। बिमार बुजुर्ग गर्भवती महिलाओं को 15 किमी पैदल चल कर अस्पताल में उपचार करना पडता है।
संघर्ष समिति ने कहा 4 मार्च तक मोटर मार्ग का निमार्ण कार्य प्रारम्भ नहीं किया जाता है,
तो 5 मार्च से आमरण अनशन शुरू किया जायेगा।
महरी धर्मशाला में होली के पर्व मे क्रमिक अनशन में बैठे भाष्करा नंद, कैलाश चन्द्र पाठक,दिनेश चन्द्र पाठ,खडक सिंह मोहन चन्द्र पाठक, पवन पाठक, गोरव पाठक,संगीता पाठक कई लोग सामिल रहेे।