*सड़क हादसे में तीन व्यक्ति घायल*
*सड़क हादसे में तीन व्यक्ति घायल*
अंबेडकर नगर अभिषेक कुमार
आलापुर अंबेडकरनगर– जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के हुसेनपुर बाजार में स्कूल बस की चपेट में आने से बाईक सवार बसखारी निवासी तीन व्यक्ति घायल। घायलों का रामनगर पीएचसी पर चल रहा ईलाज। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ऐनवा आदमपुर से एक ही बाईक पर सवार होकर बसखारी वापस आ रहे थे तीनों लोग।बस में सवार सभी नौनिहाल सुरक्षित। थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बस को लिया कब्जे में।