सदर अस्पताल शिवहर को स्थांतरण के विरोध में 4 जून को होगा विरोध प्रदर्शन,

 

शिवहर/न्यूज लाइव संवाददाता शबनम बेताब:-

शिवहर—सदर अस्पताल बचाओ अभियान समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ राउत चंद्रवंशी के अध्यक्षता में एक बैठक की गई,जिसमें निर्णय लिया गया कि सिविल सर्जन शिवहर के द्वारा प्रधान सचिव को गुमराह करने पर वर्तमान सदर अस्पताल को सरोजा सीताराम अस्पताल में ले जाने का पत्र निर्गत किया गया है,अस्पताल बचाओ अभियान समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ रावत चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि इसके विरोध में शिवहर की जनता 4 जून 2018 को धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा,बैठक में विजय विकास ,विश्वनाथ सोनी ,मोहम्मद हसनैन,मनोज कुमार,अशोक चंद्रवंशी, मोहम्मद नसीम,, मोहम्मद शमीम आदि उपस्थित थे।

Share This News