सभी विभागों के अधिकारी आपस में सामन्जस्य बना कर कार्य करे–डीएम।
रूद्रपुर से न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडें की रिपोंट:—
रूद्रपुर वर्ष 2022 तक कृषको की आय दोगुनी हो सके इसके लिय कृषि,उद्यान,पशुपालन,रेशम,मत्स्य,लघु सिंचाई आदि विभागों के अधिकारी आपस में सामन्जस्य बनाकर कार्य करे। अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करंे ताकि कृषक योजनाओ का लाभ लेकर लाभान्वित हो सकें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने आत्मा गवर्निगं बोर्ड एवं कृषि विभाग में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुये अधिकारियो को दिये। उन्होने कहा जनपद में जिला योजना व राज्य योजना से जो धनराशि खर्च की जा रही है,वह किसानों के हित में होनी चाहिये। उन्होने कहा कृषकों को जागरूक करने व उत्पादन क्षमता को बढाने के लिये पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से जनपद की सभी न्याय पंचायतों व ग्राम पंचायतों में गोष्ठिया आयोजित कर जन जागरूकता अभियान चलाये जायेगें। इसके लिये मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने कहा किसान गेहूं व धान के अतिरिक्त फूलों की खेती,जडी बूटी,पौलीहाउस,उद्यान,डेरी की ओर अधिक ध्यान दें ताकि कृषकों आमदनी बढ सकें। उन्होने किसानों से कहा धान के पराल को जलाने के स्थान पर उसे खेत में ही दबा दिया जाय ताकि उसकी खाद बन सकें।
जिलाधिकारी ने कहा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिन किसानों के पानी के टैंक बनाये जा रहें है। उन्हें इस तरह बनाया जाय कि कृषक सिंचाई के साथ-साथ मत्स्य उत्पादन भी कर सकें। उन्होने कहा विभागों द्वारा जो भी नई योजनायें धरातल पर उतारी जाती है,उनके फोटोग्राफ व वीडियोग्राफ अवश्य लिये जाय। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना द्वारा किया गया। कृषि विभाग द्वारा पावर प्रजन्टेशन के माध्य से जानकारिया उपलब्ध कराई गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय,कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0सी0तिवारी,लीड बैंक अधिकारी मधुसूदन सुमन,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह,एसके छिमवाल,विनय कुमार सिंह,गोकरन आदि कई लोग मौजूूद रहे।