समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना ने 141 पेटी विदेशी शराब के साथ दो महिला एक पुरुष शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना ने 141 पेटी विदेशी शराब के साथ दो महिला एक पुरुष शराब तस्कर को किया गिरफ्तार:—
पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल-
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सिमरिया भिंडी गांव से 141 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया साथ ही एक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा,जिसका नाम है संतोष शाह पिता का नाम कैलाश साह है और महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है थाना अध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि सिमरिया भिंडी गांव से गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में यहां शराब मौजूद है ASI शैलेंद्र सिंह प्रभु नारायण यादव सुरेश प्रसाद गुप्ता व आरके राम के साथ चकमेहसी थाना के SI नरेश प्रसाद यादव को वहां भेजा गया छापामारी के दौरान बालेश्वर साहनी की पत्नी गुजरी देवी के दलाल से 61 कार्टून व संतोष शाह के घर से 80 कार्टून शराब बरामद की गई वही ललित साहनी की पत्नी उषा देवी के घर से बर्तन में रखी देसी शराब को भी पुलिस ने बरामद किया इस क्रम में उषा देवी व गुजरी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है जब की अन्य शराब कारोबारी भाग निकले हैं पुलिस ने शनिवार की देर रात भी सिमरिया भिंडी चौर के एक गाछी से 72 कार्टून शराब बरामद की थी लोग शराब के कारोबार में लिप्त पाए गए।ये लोग शराब को किसी दुसरे के घर मे रखे हुए थे ,जिस घर मे शराब रखी गई थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली इसके बाद छापामारी की गई तो शराब के साथ तस्कर भी गिरफ्तार हुआ।
जिला में लगातार पुलिस के दबिश जारी है और अबैध विदेशी शराब के कारोबारी को पुलिस गिरफ्तार कर रही है,फिर भी जिला में अबैध शराब का कारोबार रुकने का नाम ही नही ले रहा।
कल्याणपुर थाना प्रभारी अमजद अली और अपने टीम के साथ थे इसके अलावा भी दो थाना और साथ मे थी इस छापामारी में,कल्याणपुर थाना और चकमेहसी थाना की संयुक्त छापामारी हुई थी।