समस्तीपुर शहर के बीचोबीच गोला रोड में यूको बैंक से 52 लाख की लूट
समस्तीपुर शहर के बीचोबीच गोला रोड में यूको बैंक से 52 लाख की लूट
पटना न्यूज लाईव ब्यूरो, सनाउल हक़ चंचल
बैंक को खुलते ही अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और आराम से चलते बने। जानकारी के मुताबिक 5 की संख्या में रहे अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया ।तीन अपराधी बैंक के अंदर गए और स्टाफ़ को बंधक बना के सारा रुपया लूट लिया ,सभी स्टाफ का मोबाइल छीन लिया,cctv का हार्डडिस्क भी ले लिया। दो अपराधी बाहर देख रेख में थे। जाते समय बैंक को बाहर से बंद कर ताला मार दिया ।वो ताला साथ मे लेकर आये थे।उस ताले को पुलिस ने तोड़ा है। बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर के कहर बरपाया है गुरूवार को समस्तीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट को अंजाम दिया। घटना शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके की है जहां यूको बैंक को लुटेरों ने निशाना बनाया।
बैंक को खुलते ही अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और आराम से चलते बने ।
नगर थाना के गोला रोड में हुई इस घटना के बाद स्थानिय पुलिस मौके पर जांच के लिये पहुंची है।