समाज सेवी और शिक्षकों ने लगाये नगर में कूडे दान:
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग नगर में समाज सेवी प्रकाश बोरा के नेतृत्व में जमुनानगर, जी.आई.सी रोड, गणेश चौक, मेन बाज़ार, पुराना बाजार, कुवर महिराज पार्क सहित 250 कैनिस्टर को हरे रंग से लेप कर नगर में कूडेदान लगाये गये। समाज सेवी प्रकाश बोरा ने कहा हाल ही में नगर पंचायत द्वारा नगर में 9 कूडेदान लगाये गये थे ।नगर में वर्तमान मे सिर्फ 4 कूडेदान हैं ।बाकी कूडा दानों का कोई पता नहीं हैं । लोग अपने घरों का कचड़ा रोड में डाल रहे है। इस लिए जगह जगह में कूडेदान लगाये गये है। नगर में कूडे दान लगाने मे महेश मेहरा, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष इन्द्र सिंह धानिक, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र ग्वासीकेटी, प्रधानाचार्या जी.एल टम्टा,पूर्व प्रधानाचार्या जगत सिंह बाफिला,पूर्व प्रधानाचार्या ईश्वरी दत्त पन्त,पूर्व सैनिक संघठन के कोषाध्यक्ष पुष्कर सिहं धामी, फार्मसिट नरेन्द्र सिंह रावत, आर्य अर्यन्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधन हरीश मंजिला, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर सिंह डसीला सहित कई लोग मैजूद थे!
Post Views: 1,213