समीम दुर्रानी बने पत्रकार प्रेस परिषद के अध्यक्ष ।

रामनगर न्यूज लाइव डिजिटल टीम:-

रामनगर पत्रकार प्रेस परिषद की मीटिंग का आयोजन नगर पालिका हॉल में समीम दुर्रानी की अध्यक्षता में संम्पनन हुआ। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष व् राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा समीम दुर्रानी को पत्रकार प्रेस परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया समीम दुर्रानी ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो ज़िम्मेदारी पत्रकार प्रेस परिषद द्वारा दी गई में उसे पूरी निष्ठा व् इमानदारी से निभाता रहा हूं और आगे भी निभाता रहूंगा मीटिंग का संचालन (एड्वोकेट) गणेश कुमार गगन द्वारा किया गया इस दौरान संरक्षक श्री घनश्याम सती, सग़ीर अशरफ, लक्ष्मीदत्त मंदोलिया,रमेश चंद्र टम्टा , संरक्षक व् आर.टी.आई के वरिष्ठ कार्यकर्ता व् आर टी क्लब उत्तराखण्ड के सदस्य अज़ीम खान गबर सिंह बिष्ट ,वरिष्ठ पत्रकार पुरन चन्द्र शर्मा, वीरेंद्र कुमार आर्य, विनोद कुमार ,प्रकाश भट्ट,नेमपाल सिंह सैनी,समसाद अली, मुकेश छिम्वाल, मुकेश जोशी ,कलीमुद्दीन,नितेश जोशी, दिलशेर हुसैन, मौलाना जलीस अहमद कासमी, जॉन मसीह, निशा बिष्ट, मुकेश कुमार रत्नाकर, कोषाध्यक्ष रईस अहमद सिद्दीकी, ओम प्रकाश आर्यवंशी आदि पत्रकारो ने बधाई दी ।

Share This News