जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा उपायुक्त एवं बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा सुमेधा कटारिया के मार्गदर्शन में कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में बाल भवन के प्रांगण में समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिलाभर से विभिन्न विद्यालयों के 120 बच्चों ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
मंगलवार को जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में जिला बाल कल्याण अधिकारी प्रदीप मलिक ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागयिों को राज्यस्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चे 27 अक्टूबर जोनल स्तर पर बाल भवन, कुरूक्षेत्र में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिलास्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों की बाल दिवस समारोह की एकल गायन, देशभक्ति समूह गायन व क्वीज की जोनल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 26 अक्टूबर को तथा एकल नृत्य व समूह नृत्य की प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 27 अक्टूबर को बाल भवन कुरूक्षेत्र में किया जायेगा। इस अवसर पर आये सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। उन्होंने बताया कि समूह नृत्य प्रतियोगिता के चतुर्थ समूह में डीएवी पब्लिक स्कूल कुरूक्षेत्र प्रथम, दिल्ली पब्लिक स्कूल कुरूक्षेत्र द्वितीय, अग्रसेन पब्लिक स्कूल कुरूक्षेत्र तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं। इसी प्रकार समूह नृत्य प्रतियोगिता के पांचवें समूह में डीएवी पब्लिक स्कूल कुरूक्षेत्र प्रथम, बीसी सर्वोदय स्कूल यारा व एसडीएसएन स्कूल पिहोवा की टीम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर आरके सिंह, दयानंद, भारती जांगड़ा, सुशील कुमार, बृज शर्मा, अनिल भटनागर ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की।