सांसद अजय टम्टा ने किया दो सडको का शिलान्यास।
सांसद अजय टम्टा ने किया दो सडको का शिलान्यास किया।
एनएचएल नेटवर्क।
बेरीनाग सांसद अजय टम्टा ने, विधायक फकीर राम टम्टा के साथ बेरीनाग विकास खंड के अंतर्गत पीएमजीएसवाई की दो सड़कों चनकाना मोटर मार्ग एवं बड़ेत बाफिला मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। इन सडको के बन जाने से कई गाँव सडक मार्ग से जुड जायेगे ,और गावो के जुड जाने से यहां का उत्पाद बाजार तक लाया जा सकेगा और गांवो मेे कास्तकारी कर रहे लोगो को फायदा मिलेगा। इस मौके पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष दीपक धानिक,खुशाल सिह भंडारी ,नन्दन बाफिला ,दल बहादुर बाफिला ,गणेश उपाध्याय ,हरीश चुफाल , महेश पन्त ,लाल सिंह कोरंगा ,मनीष पन्त ,इंदर धानिक ,हरीश कोरंगा ,देवेश कार्की ,प्रदीप बोरा , सहित पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।