सांसद आदशं ग्रा म सरपुडा व बग्घा चैवन मे ग्राम समृद्धि स्वच्छता पखवाडा व कृषक महोत्सव का समापन्न

 

खटीमा से न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाण्डे की रिपोंट:–

खटीमा- सांसद आदशं ग्रा म सरपुडा व बग्घा चैवन मे ग्राम समृद्धि स्वच्छता पखवाडा व कृषक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद भगत सिंह कोष्यारी ने कहा मा0 प्रधानमंत्री द्वारा हर आयु व वर्ग के लोगो के विकास हेतु अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने कहा कृषको की आय 2022 तक दोगुनी करने व किसानो को जागरूक करने के उद्ेष्य से पूरे देष मे कृषक महोत्सव चलाये जा रहे है। उन्होने किसानो का आह्वान करते हुए कहा वे अधिकारियो व वैज्ञानिको से समय-समय पर संवाद करते रहे ताकि कृषक नई तकनीक से कृषि करके कृषि के क्षेत्र मे उत्पादन बढा सके। उन्होने कहा जो भी स्वयं सहायता समूह बनाये गये है वे अच्छा कार्य करे ताकि स्वरोजगार के माध्यम से अच्छी आय अर्जित कर सके। उन्होने कृषको से कहा वे धान व गेहू के साथ-साथ पषुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, रेषम आदि की ओर भी ध्यान दे ताकि उनकी आय मे बढोत्तरी हो सके। उन्होने अधिकारियो को निर्देष देते हुए कहा क्षेत्र मे जो भी विकास कार्य किये जा रहे है, समय-समय पर उसकी समीक्षा करे ताकि और अच्छे कार्य किये जा सके। ग्राम समृद्धि स्वच्छता पखवाडा मे बोलते हुए उन्होने कहा हर व्यक्ति यदि अपने आस-पास सफाई रखेगा तो गांव, षहर व प्रदेष अपने आप स्वच्छ दिखेगा। उन्होने कहा स्वच्छता हमारे जीवन मे सर्वप्रथम है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा विकास हेतु अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे है। श्री कोष्यारी द्वारा इस गांव को गोद लेकर सराहनीय कार्य किया है। इस गांव को गोद लेेने से यहां अनेक विकास कार्य हुए है। मुख्य कृषि आधिकारी अभय सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कृषि कार्यो मे आ रही लागत को कम करने के लिए कृषक जैव उर्वरक व जैव रसायन का प्रयोग करे। समय-समय पर अपने खेतो का मृदा परीक्षण कराये। परियोजना निदेषक डीआरडीए हिमांषु जोषी ने बताया ग्राम समृद्धि स्वच्छता पखवाडा 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जनपद के 390 ग्राम पंचायतो मे मनाया जा रहा है साथ ही विकास से जुडे अधिकारियो द्वारा योजनाओ की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होने कहा स्किल डवलपमेंट हेतु हर ग्राम सभा के 15 से 35 वर्ष तक के युवक व युवतियां अपना पंजीयन कराकर व्यवसायिक प्रषिक्षण ले सकते है। अनेक विभागो द्वारा योजनाओ की जानकारी देने हेतु विभागीय स्टाल भी लगाये गये थे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अतीक अहमद, नंदन सिंह खडायत, हिमांषु विष्ट, उत्तम दत्ता, किषोर जोषी, उप जिलाधिकारी विजयनाथ षुक्ल, डीडीओ अजय सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन, बीडीओ हरीष चन्द्र जोषी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This News