सांसद प्रतिनिधि विकास शर्मा ने फुटबाल को किक मारकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया

रूद्रपुर न्यूज लाईव संंदीप पाडे:–


रुद्रपुर। रियल गेटअप स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में रविन्द्र नगर स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में शहीदों की स्मृति में आयोजित फुट बाल लीग मैच में के पांचवे दिन स्टेडियम और संजय नगर की टीमों के बीच मैच खेला गया। मैच का शुभारम्भ भाजपा प्रदेश कार्यका रिणी सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि विकास शर्मा ने फुटबाल को किक मारकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं। खेल आपसी सदभाव भी बढ़ाते है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्व है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए ही प्रदेश भर में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इससे खेल प्रतिभायें निकलकर सामने आयेंगी। श्री शर्मा ने रियल गेटअप स्पोर्टिंग क्लब द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान संजय नगर और स्टेडियम की टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में स्टेडियम की टीम ने 3-0 से संजय नगर को हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। इस दौरान सुरंजन, सूरज, शशोधर, शिवपद सरकार, मानस सरकार, प्रशांत, सूरज, सुशांत आदि मौजूद थे।

Share This News