सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दशंक झूमे ः–
गणाई न्यूज लाईव संवाददाता दीन दयाल उपाध्याय:––
गणाई बनकोट शरदोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दूसरे दिन कायंक्रमो की धूम रही। लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भाजपा नेता गोकुल गंगोला ने दीप जलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शरदोत्सव संस्कृति की पहचान है। इन महोत्सवों के संरक्षण को प्रयास किए जाएंगे। इन उत्सवो कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने को मंच मिलता है। महोत्सव में देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। ठंड के बावजूद भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। शरदोत्सव में विहान सामाजिक एवं संस्कृति संस्था अल्मोड़ा के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। विभिन्न स्कूली बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। महोत्सव मे सांस्कृतिक दलों ने देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद उठाया।